KOTPUTLI-BEHROR: सफाई व्यवस्था और योजनाओं पर किया मंथन

KOTPUTLI-BEHROR: सफाई व्यवस्था और योजनाओं पर किया मंथन

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की मीटिंग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सभी योजनाओं का लाभ हर एक पात्र तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की एक मीटिंग ली, जिसमें जिले के सभी निकायों और पंचायत समितियों के अधिकारी मौजूद रहे। कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं आमजन के परिवादों और लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ काम करें। कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, पट्टों के डिजिटलीकरण तथा स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा की और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों और अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद एवं नगर पालिका के प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास करें। बैठक में एडीएम सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

2 Comments

  1. xn88 casino Các slot game này không chỉ mang lại niềm vui mà còn cơ hội trúng những giải thưởng lớn với các vòng quay miễn phí và tính năng bonus độc đáo.

  2. tải xn88 Hệ thống livestream trực tiếp mang lại cảm giác như bạn đang ngồi tại sòng bạc thật, với sự tương tác trực tiếp và công bằng tuyệt đối. Các bàn chơi được thiết kế tinh tế, giao diện thân thiện và dễ sử dụng, giúp bạn dễ dàng tham gia và tận hưởng.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *