KOTPUTLI-BEHROR: नौतपा की पहली रात झमाझम, भीषण गर्मी पर ब्रेक

KOTPUTLI-BEHROR: नौतपा की पहली रात झमाझम, भीषण गर्मी पर ब्रेक

लोगों ने ली राहत की सांस, लेकिन उमस का दौर जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ली और देर रात करीब 1 बजे तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और झमाझम बारिश ने पूरे वातावरण को ठंडक से भर दिया। थंडरस्ट्रॉम और बिजली की गर्जना के बीच हुई बारिश ने 44 डिग्री तक पहुंचे तापमान को नीचे गिरा दिया, जिससे लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। नौतपा की शुरुआत ही बारिश के साथ होने के कारण लोगों के चेहरे खिल उठे। बीते कई दिनों से चिलचिलाती धूप और लू से आमजन बेहाल थे, लेकिन बारिश ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया। हवा के तेज झोंकों और बादलों की गडग़ड़ाहट ने जहां कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया, वहीं किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बारिश के बाद से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह बारिश राहत के साथ-साथ खेती और पर्यावरण के लिए भी शुभ संकेत है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में और भी बदलाव संभव है।

Share :

54 Comments

  1. tadalafil online canada: tadalafil – Buy Tadalafil online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *