मारपीट में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला गांव में एक ही परिवार के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के चलते मारपीट हो गई, जिनमें दोनों पक्षों की दो महिलाओं सहित कुल पांच लोगों के चोटें आई हैं। बताया जाता है कि मुआवजा राशि के बंटवारे की बात को लेकर यह झगड़ा हुआ। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, किन्तु अस्पताल में भी दोनों पक्ष के लोग आपस में झगड़ा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाईस कर उन्हें शांत कराया। मारपीट में एक पक्ष की संतोष और सरस्वती तथा दूसरे गुट के रामसिंह, दशरथ व छीतर के चोटें आई हैं। सूत्रों की मानें तो जमीन के मुआवजा पैसा मां के खाते में आया था, जिसे उनके बेटों ने आपस में बांट लिया, किन्तु मां के हिस्से का पैसा मां के खाते में ही है और उसी पैसे को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। थानाधिकारी मोहर सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भेज दी गई थी, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।