KOTPUTLI-BEHROR: शहीद दिवस पर भैंसलाना में विशाल रक्तदान शिविर

KOTPUTLI-BEHROR: शहीद दिवस पर भैंसलाना में विशाल रक्तदान शिविर

कुल 128 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम भैंसलाना में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर टीम कृष्ण सांपला के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें 128 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव रहे, जबकि विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़, यादव महासभा पावटा के अध्यक्ष भैरु हुल्डा, तारा पूतली, महेश चौरिया, करण सिंह सरपंच, शिव सहाय, हजारी सिंह, हेमराज मास्टर, अजय शुक्ल, सुखदेव मास्टर, जगदीश हवलदार, महेश, राजेंद्र एनएसयूआई व रमेश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक और जीवनदाता ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रहण किया। इस दौरान अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और इस पुनीत कार्य की सराहना की। समाजसेवी कृष्ण सांपला ने सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *