जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी विभागों को बजट घोषणाओं के कार्य समयबद्ध रुप से पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए। 25, 27 एवं 29 मार्च को महिला सम्मेलन, अंत्योदय कार्यक्रम, युवा एवं रोजगार उत्सव जैसे आयोजनों को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जबकि 30 मार्च को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की डीपीआर, भूमि चिन्हिकरण, आवंटन और टेंडर प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि आमजन को जल्द लाभ मिले।
पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान
बैठक में गर्मियों को ध्यान में रखते हुए निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। क्रिटिकल एरिया को चिन्हित कर जल आपूर्ति को सुचारु रखने, अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने और आवश्यकता के अनुसार विशेष अभियान चलाने की बात कही गई। कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को जिले की रैंकिंग सुधारने की बात कही। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने अधिकारियों को सडक़, बिजली और पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं से जुड़े कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएसओ शशिशेखर शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, पीएचईडी एसई रामनिवास यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share :
smt8uq
jew1hr
3dv3dw
8ksxan
m66byb