फूड रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया
व्यापारियों को खाद्य विभाग के नियम अनुसार लाइसेंस बनवाने के लिए किया प्रेरित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटपूतली बहरोड के निर्देश पर जिले के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी व्यापारी इन शिविरों के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार के नियमों की पालना करते हुए सहयोग करें। कोटपूतली में आयोजित शिविर में 15 रजिस्ट्रेशन तथा दो लाइसेंस जारी किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया की FSSAI से लाइसेंस लेना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि खाद्य व्यवसाय खाद्य पदार्थों का निर्माण, भंडारण और परिवहन तथा वितरण करता है। विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों की क्वालिटी और स्टैंडर्ड की जांच की जाती है जिसे खाने में मिलावट की संभावना नहीं रहती और खाद्य पदार्थ उच्च मानक के रहते हैं।
Share :