आरोपी ने दुबारा किया दुस्साहस, तलाश में जुटी पुलिस
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
एक युवक ने लगातार दूसरी बार नाबालिगा का अपहरण कर लेने का दुस्साहस किया है। पूर्व में हुई घटना के बाद पुलिस ने किशोरी को दस्तायाब कर लिया था, किन्तु उसी आरोपी ने अब दुबारा किशोरी का अपहरण कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व में हुई घटना के बाद पुलिस ने मूल रुप से हरसौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को दस्तयाब कर लिया था। इस मामले में परिजनों की ओर से हरसौरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद परिवार के सदस्य किशोरी को बाल कल्याण समिति अलवर से कोटपूतली लेकर आ गए और उसके तीन दिन बाद ही आरोपी युवक फिर से उसका अपहरण कर ले गया। सूत्रों के मुताबिक, किशोरी के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की और बाद में छानबीन की तो पता चला कि कायसा निवासी युवक विष्णु ने ही दुबारा किशोरी का अपहरण कर लिया है। यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि उसके परिजनों ने ही उन्हें बताई। आरोपी युवक की हरकत सामने आने के बाद परिजनों ने दुबारा उसके विरुद्ध कोटपूतली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.