कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
स्थानीय पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बानसूर रोड़ पर एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, शाम को गश्त पर निकली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बानसूर रोड़ स्थित गोकुल सरोवर के पास हथियार के साथ खड़ा एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध युवक खड़ा नजर आया, किन्तु पुलिस को नजदीक आते ही वह धीरे-धीरे खिसकने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उससे हथियार के लाईसेंस आदि के बारे में पूछा तो उसके पास कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस ने हथियार को जब्त कर आरोपी देवकुमार पुत्र यादराम मेघवाल निवासी गोपालपुरा, थाना कोटपूतली को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी नेम सिंह व डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरुप पुलिस महकमे ने भी 100 दिवसीय विशेष कार्य योजना तैयार की है और उसी के मद्देनजर इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
2024-02-12
jiz6iv
o4vf8i
jfwoa1
r8lh8u
x84x4l
n73sd6
bfh0og
5nuw94
jczc49