कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में एनएसएस की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अधिकारों की तुलना में अपने कर्तव्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, ताकि एक समृद्ध व विकसित भारत का सपना साकार हो सके। मुख्य वक्ता डा.एमपी कुमावत ने कर्तव्य बोध पखवाड़े की भूमिका एवं महत्व स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द एवं सुभाष चंद्र बोस जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो.विशम्भर दयाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आजाद हिन्द फौज की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को रेखांकित किया। प्रो. विमल यादव ने भारत में राष्ट्रवाद के उदय एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में सुभाष चंद्र बोस एवं क्रांतिकारी राष्ट्रवादियों के योगदान को स्पष्ट किया। प्रो.मनोज कुमार सैनी ने द्वितीय विश्व युद्ध की परिस्थितियों का वर्णन किया। डा.कमलेश यादव व प्रो.प्रिया खंगरावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा.उदयवीर तोषावर, प्रो.प्रतिभा पोषवाल, प्रो.जगराम गुर्जर, प्रो.ओमप्रकाश कपूरिया, प्रो.चंचल कुमारी, प्रो.नंदलाल गुर्जर, प्रो.चन्द्र प्रभा, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, रमेश गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2024-01-23
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
rxwwui
2p2jls
0t4dfg
vv6r7u
60t6yx
4ytaq0
5l3c2t