जेसीबी से मिलाया जाएगा चूरमा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
फोटो को देखकर यदि आप सोच रहे हैं कि यह कोई ऊबड़-खाबड़ रास्ता है तो निश्चित रुप से आपने अच्छी तरह से गौर नहीं किया। पत्थर के टुकड़े के समान दिखाई दे रही वस्तु कुछ और नहीं, बल्कि बाटियां है, जिनकी आग में सिंकाई की जा रही है। इन बाटियों को सेंकने के बाद 30 जनवरी को कोटपूतली के कुहाड़ा ग्राम स्थित छांपावाले भैरू बाबा के लख्खी मेले में प्रसादी के लिए चूरमा तैयार किया जाएगा। आयोजन समिति की मानें तो मेले 350 क्विंटल चूरमा तैयार किया जाएगा। बाटी बनाने के लिए 200 क्विंटल छानो की मदद से 140 मीटर लंबा व 20 फिट चौड़ा जगरा तैयार किया गया है। बाटियों की सिंकाई के लिए कई क्विंटल गोबर के उपले का प्रयोग किया गया है। इसके बाद इनको थ्रेसर की मशीनों से पिसाई करके जेसीबी की सहायता से मिलाया जाएगा। पूरे राजस्थान में चर्चित छांपावाले भैरू बाबा के इस मेले में राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं। भैरू बाबा को दही-चूरमे का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया जाता है। हर साल लगने वाले इस मेले में बीते 15 वर्षों में बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। अबकी बार भी कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे। इस दौरान रोहिताश बोफा, जयराम जेलदार, रामकुंवार सरपंच, बनवारी पंच, बहादुर पंच, कैलाश धाभाई, यादराम सरपंच व सतीश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
चूरमा में 8 काजू-बादाम व 50 क्विंटल दूध
प्रसादी के लिए बनाया जा रहे चूरमे में 100 क्विंटल आटा व 50 क्विंटल सूजी के अलावा 8 क्विंटल काजू-बादाम, 50 क्विंटल दूध, 70 क्विंटल शक्कर का मिश्रण किया जाएगा। बाटियां तैयार होने के बाद जेसीबी की मदद से उसकी पिसाई की जाएगी और फिर देशी घी डालकर उसे जेसीबी से मिलाया जाएगा। प्रसादी में दही और दाल भी वितरित किया जाएगा। जयराम जेलदार ने बताया कि 29 जनवरी को कलश यात्रा और 30 जनवरी को लक्खी मेले का आयोजन होगा। जिसमें कुल 551 क्विंटल प्रसादी वितरित की जाएगी। इस दौरान धमाल कार्यक्रम भी होगा और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
Share :