कॉलेज विकास समिति की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को विकास समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.आरपी गुर्जर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हंसराज पटेल उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के शैक्षणिक व भौतिक विकास को गति देना और भविष्य की योजनाओं पर मंथन करना रहा। विधायक हंसराज पटेल ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित जिला स्तरीय महिला छात्रावास की भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कॉलेज स्टाफ से आह्वान किया कि वे प्रबंधन, समर्पण और नवाचार के साथ कार्य करें ताकि पाना देवी कॉलेज आने वाले समय में कोटपूतली को एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित कर सके। पटेल ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और कॉलेज में नए संकायों की स्थापना की जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्राओं के समग्र विकास हेतु व्यवस्थित योजनाएं प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर समिति सदस्य पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, एडवोकेट कमल कसाना, प्रो.जेआर गुर्जर सहित कॉलेज स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
https://shorturl.fm/PFOiP
https://shorturl.fm/DA3HU
7nphm0
t7fqsv
cfemfk