कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सामाजिक संगठन श्रीराम सेना द्वारा मंगलवार को बानसूर रोड पर एक शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन संरक्षक दिनेश मित्तल और अध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच विनोद शेखावत, महामंत्री जयप्रकाश कोटिया, उपाध्यक्ष कमल पंडित, प्रचार मंत्री प्रमोद शर्मा, सचिव गौरव शर्मा, सहसचिव आलोक शर्मा, अतुल गर्ग, ज्ञानदेव सिंह, सतवीर सिंह, आदिकाल पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। संगठन के सदस्यों ने एकजुट होकर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। श्री राम सेना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सेवा प्रदान करना है। पदाधिकारियों ने कहा कि वे आगे भी समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
2025-05-20
2s6s8v
p1jnqd
ajhkjm
3lp0fr
3cyaqg
3cyaqg
ygwlnq
jmavx9