जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर ने किसानों को मांग के अनुसार ऊर्वरकों की समय पर उपलब्धता कराने के लिए कृषि विभाग व ऊर्वरक आपूर्तिकत्ताओं के बीच बेहतर तालमेल रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को निर्धारित दरों पर गुणवत्तायुक्त ऊर्वरक उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर विक्रेताओं का निरीक्षण करने, अवैध भण्डारण करने व संदेह की स्थिति में नमूने लेने के निर्देश देते हुए दोषी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़ सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
Share :