KOTPUTLI-BEHROR: बजट घोषणाओं के कार्य जल्द पूरा करें: कलेक्टर

KOTPUTLI-BEHROR: बजट घोषणाओं के कार्य जल्द पूरा करें: कलेक्टर

बजट घोषणाओं की क्रियान्विती पर समीक्षा बैठक का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बजट घोषणाओं की क्रियान्विती को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं की क्रियान्विती जल्द से जल्द पूरी की जाए। भूमि आवंटन संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विती के संबंध में अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय अधिकारियों के स्तर पर कार्यवाही लम्बित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ को टीकाकरण की रैंकिंग में सुधार लाने और जलदाय विभाग को शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि नलकूपों की मोटरों को समय-समय पर रिपेयर कराएं, कंटीन्जेंनसी प्लान के तहत नलकूपों की स्वीकृति शीघ्र जारी कर उनका टेंडर समय से जारी करें। कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त सडक़ों के पेचवर्क कार्य में गति लाकर शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग व पशुपालन विभाग को भी जरुरी निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग को स्कूलों में चल रहे प्रवेश के स्टेटस के बारे में जानकारी ली और खेल सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक हंसराज पटेल की अध्यक्षता में कोटपूतली शहर के सौंदर्यकरण की मीटिंग का फीडबैक लेते हुए कहा कि मीटिंग में लिए गए निर्णय का क्रियान्वयन 15 दिन की समयावधि के अंदर हो और परिणाम धरातल पर नजर आने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला और उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यालयों में प्रतिदिन जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उन्हें राहत प्रदान की जाए। इस दौरान एडीएम योगेश कुमार डागुर, एसीईओ रामनिवास, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, एक्सईएन मनोज गुप्ता, आरके मीणा, उपनिदेशक सतपाल यादव, उप निदेशक डा.हरीश गुर्जर, रोड़वेज की उप निदेशक मंजू कुमारी, डीओआईटी के उपनिदेशक सुनील मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *