KOTPUTLI-BEHROR: रात 12 बजे अचानक हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची कलेक्टर-एसपी, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में मध्य रात्रि को किया भ्रमण, कलेक्टर ने कहा- अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए करें संयुक्त कार्यवाही

KOTPUTLI-BEHROR: रात 12 बजे अचानक हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची कलेक्टर-एसपी, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में मध्य रात्रि को किया भ्रमण, कलेक्टर ने कहा- अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए करें संयुक्त कार्यवाही

चुनाव को लेकर बेहद चौकन्ना है पुलिस व प्रशासन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड़ पर आ गया है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी तथा जिला अधीक्षक श्रीमती रंजीता शर्मा ने देर रात 12 से 3 बजे तक हरियाणा बॉर्डर से लगे माजरी कला चेक पोस्ट, भगवाड़ी कलां गोनेड़ा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्टों पर निर्देश दिए कि हरियाणा बॉर्डर से लगे क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की ब्रिकी और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाए। इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्यवाही हो। सडक़ों के किनारे स्थित ढाबों के आसपास शराब की बिक्री नहीं हो। रोकथाम के लिए बनाई गई चौकियों के माध्यम से ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा हर वाहनों की सघन जांच हो। उन्होंने निर्देश दिए कि नारकोटिक्स, पुलिस, सेंट्रल एक्ससाइज व परिवहन विभाग संयुक्त रूप ऐसे गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करे।

अधिकारियों ने पुलिस तथा आबकारी विभाग को आपसी बेहतर समन्वय बनाकर अवैध शराब व मादक पदार्थों की ब्रिकी पर कड़ाई से संयुक्त कार्यवाही करने, अवैध शराब के व्यापार में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर उचित कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए यह भी कहा कि तस्करी में शामिल वाहनों को जब्त किया जाए और संवेदनशील स्थानों/मार्गों पर स्थापित ढाबों में अवैध शराब की खरीद-बिक्री रोकने के लिए समय-समय पर औचक जांच की जाए। जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास निर्धारित राशि से अधिक कैश मिलता है तो तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया जाए।

Share :

3 Comments

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *