KOTPUTLI-BEHROR: कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम का लाभ

KOTPUTLI-BEHROR: कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम का लाभ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस कॉलेज में नियमित रुप से अध्ययन करने वाली छात्राओं को अब घर से कॉलेज आने-जाने के लिए बस किराया राज्य सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के तहत दिया जाएगा। महाविद्यालय से 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी से आने-जाने पर 20 रुपए किराया दिया जाएगा। कॉलेज छात्राओं को सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में ट्रांसपोर्ट अलाउंस का पैसा ट्रांसफर करेगी। कॉलेज छात्राओं से आवेदन में खाते की डिटेल भरवाई जाएगी। उसी बैंक में यह पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। प्रिंसिपल डा.आरके सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में मासिक न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति देने वाली छात्राएं ही इस योजना का लाभ लेने की पात्र होगी। नोडल अधिकारी डा.मधु नागर ने बताया कि किसी भी योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क छात्रावास के लिए अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली छात्राएं इस ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ लेने की पात्र नहीं होगी। इस योजना का लाभ अधिकतम 180 शिक्षण दिवस या फिर 6 माह के लिए दिया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *