भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण की पंगत प्रसादी, जागरण में भजनों व झांकियों ने बांधा समां
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीपवर्ती ग्राम खरकड़ी की ढाणी खेमावाली स्थित दुर्गा माता मंदिर में चल रहे चतुर्थ नवकुण्डीय चण्डी महायज्ञ का समापन मंगलवार को वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूर्णाहुति के साथ हुआ। लालाराम भगत के सान्निध्य में संपन्न इस धार्मिक आयोजन में यज्ञाचार्य भारत भारद्वाज व यज्ञब्रह्मा पं.रामावतार शर्मा ने विधिविधान से पूर्णाहुति करवाई। समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी का लाभ लिया और धर्मलाभ अर्जित किया। महायज्ञ से पूर्व रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें पिंकी शर्मा गुरुग्राम, किरण गोला बुलंदशहर, और कमलेश प्रजापत खेतड़ी सहित अनेक कलाकारों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्री श्याम आट्र्स गु्रप हिसार द्वारा प्रस्तुत सजीव झांकियां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रही। इस अवसर पर सताईसा संत समाज अध्यक्ष महंत मानदास महाराज, सताणा धाम के महंत रामावतार नाथ, हरिहर उदासीन आश्रम रामसिंहपुरा के महंत सर्वग्य मुनि, सूबेदार सुबेसिंह, दीनाराम रावत, जगदीश सैनी, उपसरपंच राजू सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।