KOTPUTLI-BEHROR: चेतना प्रकरण: जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

KOTPUTLI-BEHROR: चेतना प्रकरण: जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

विधायक व कलेक्टर ने घर जाकर पिता को सौंपा 5 लाख रुपए का चेक

कलेक्टर ने चेतना की मां व अन्य परिजनों से की बातचीत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कीरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरकर अकाल मौत की शिकार हुई चेतना के परिवारजनों के प्रति जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। मामले में तीव्र कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को विधायक हंसराज पटेल के साथ चेतना के पिता भूपेन्द्र चौधरी को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान कलेक्टर ने चेतना की मां समेत अन्य परिजनों से भी भेंटकर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया। ज्ञात रहे कि बीते 23 दिसंबर को मासूम बालिका खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी थी और उसी दिन से उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था। एक जनवरी को 10वें दिन करीब 220 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के तहत चेतना को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन वह बच न सकी थी। मामले में जिला प्रशासन ने न्यूनतम समय में परिजनों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संवेदनशील प्रयास किया। गुरुवार को विधायक हंसराज पटेल तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने घर जाकर परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मंजूर 5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की सहायता शाखा द्वारा इस प्रकरण में सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई हैं तथा विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की गई। कलेक्टर ने मौजूद ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल तथा कुंओं को बंद करने की भी अपील की। इस दौरान कोटपूतली एसडीएम बृजेश चौधरी सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *