कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला एवं सत्र न्यायालय कोटपूतली में ही स्थापित करने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का आंदोलन लगातार 44वें दिन भी जारी रहा। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में अधिवक्ता शिवकुमार शर्मा, भूपेश शर्मा, प्रमोद चौहान, रमेश वर्मा व कमल शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र रावत, रामकिशन शर्मा, भोजराज यादव, राजेंद्र चौधरी, अशोक यादव, योगेश सैनी, राजेश सैनी, राजाराम रावत, जनैन्द्र भारद्वाज, विजय सैनी, धर्मवीर सिंह, विश्वेंद्र, गोविंद रावत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। अभिभाषक संघ ने न्यायालय की स्थापना को लेकर अपनी मांग पर अडिग रहते हुए सरकार से जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।
2025-03-27