कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कोटपूतली के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर मंत्री हर्षित सोनी ने बताया कि बैठक में प्रान्त एसएफएस संयोजक भीम सिंह पायला तथा जिला संयोजक अनमोल गोयल ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास व विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यकारिणी में उदयसिंह गुर्जर को इकाई अध्यक्ष, रीया गोयल व सचिन शर्मा को इकाई उपाध्यक्ष, पायल चौधरी को इकाई सचिव, विकास शर्मा व सुहानी सोनी को इकाई सह सचिव तथा प्रीती वाल्मिकी, प्रिया वाल्मिकी, इशिका अग्रवाल, खुशी सोनी, स्नेहा, अनामिका, तनिषा सैन, देव गुर्जर व निर्मल सैनी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गगया। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र लादी, नगर सह मंत्री मानसी नागर, गुनगुन गोयल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2023-10-28