KOTPUTLI-BEHROR: देहली दरवाजे पर गिरने के कगार पर हाई मास्क पोल

KOTPUTLI-BEHROR: देहली दरवाजे पर गिरने के कगार पर हाई मास्क पोल

शिकायत के बावजूद नहीं चेत रहा नगर परिषद्

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के देहली दरवाजा में लाखों रुपए की लागत से लगा हाई मास्क बिजली पोल गिरने के कगार पर है। यदि यह पोल गिरा तो बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक, देहली दरवाजे के पास पावर हाउस के ठीक सामने पूर्व में नगर पालिका की ओर से हाई मास्क लाइट लगाई गई थी। अब इसका निचला हिस्सा बुरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह पोल कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। आसपास हमेशा सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा रहती है तो वहीं सडक़ पर हमेशा आवागमन होता है। इस संबंध में नगर परिषद् के पार्षद मनोज गौड का कहना है कि लाइट का पोल नीचे से जर्जर होने के कारण गिरने के कगार पर है। हमने इस संबंध में नगर परिषद् को अवगत करा दिया है। उन्होंने जल्द ही इसे रिपेयर नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Share :

1 Comment

  1. Thực tế cho thấy, các vấn đề về giao dịch tại 66b online rất hiếm khi xảy ra. Theo thống kê, tỷ lệ giao dịch có vấn đề chỉ chiếm chưa đầy 0.5%, thấp hơn đáng kể so với mức trung bình ngành là 2-3%.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *