KOTPUTLI-BEHROR: लाखों की लागत से बने शुलभ शौंचालय में भर दिया कबाड़, कोटपूतली नगर परिषद् की कारस्तानी

KOTPUTLI-BEHROR: लाखों की लागत से बने शुलभ शौंचालय में भर दिया कबाड़, कोटपूतली नगर परिषद् की कारस्तानी

चार दीवारी और जलदाय विभाग का स्टार्टर भी तोड़ा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
वैसे तो नगर परिषद् की कारगुजारी से शहर का हर नागरिक भलीभांति परिचित है। शायद ही कोई ऐसा वर्ग होगा, जो नगर परिषद् के कार्यों से संतुष्ट होगा। अब नगर परिषद् की मनमानी का एक नमूना और देखने को मिला है। लाखों रुपए की लागत से शहर के नागाजी की गौर में सार्वजनिक शौंचालय का निर्माण कराया गया था। सालों बीत जाने के बावजूद इस शौंचालय का संचालन शुरु नहीं किया गया और लाखों रुपए बर्बाद हो गए। अब नगर परिषद् ने इसी शौंचालय में कबाड़ लाकर भर दिया। कर्मचारियों ने कबाड़ डालने के लिए शौंचालय का मेन गेट खोलने के बजाय जेसीबी की मदद से बाहर से ही डाल दिया, जिससे न केवल चारदीवार ध्वस्त हो गई, बल्कि चारदीवारी के पास ही मौजूद जलदाय विभाग के बोरिंग का स्टार्टर भी तोड़ दिया। पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार आर्य ने बताया कि स्टार्टर तोड़ दिए जाने से शनिवार को मोटर नहीं चल सकी, जिससे पानी की टंकी खाली रह जाने से लोगों के घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासी प्रफुल्ल रमन ने बताया कि नगर परिषद् के कार्मिक मनमर्जी पर तुले हुए हैं। शौंचालय का संचालन करने की बात तो दूर, बल्कि उसमें अब न केवल कबाड़ लाकर भर दिया, बल्कि चारदीवार और पानी का स्टार्टर भी तोड़ दिया। पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार आर्य ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलते ही सुबह जाकर देखा और नगर परिषद् के सफाई निरीक्षक को फोन करके अवगत भी करा दिया, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद वे मौके पर नहीं पहुंचे। स्टार्टर टूट जाने के कारण आसपास के लोग पानी के लिए परेशान रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *