KOTPUTLI-BEHROR: दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल के बच्चों ने परचम फहराया

KOTPUTLI-BEHROR: दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल के बच्चों ने परचम फहराया

सीबीएसई के रिजल्ट में कई छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट अंक अर्जित करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र निलय बंसल पुत्र राज बंसल ने 97.20 प्रतिशत, अग्रिम बंसल पुत्र अनुराग बंसल ने 96 प्रतिशत, याशिका यादव पुत्री प्रशांत कुमार यादव ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा दसवीं में आधे से ज्यादा बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र भरत बागड़ी पुत्र गर्वित सैनी ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान व मुस्कान अग्रवाल पुत्री राजेश कुमार गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। विद्यालय मैनेजमेंट एवं प्रधानाचार्या बिंदु सागवान ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *