KOTPUTLI-BEHROR: सातवें दिन भी भूख हड़ताल, धरना-प्रदर्शन

KOTPUTLI-BEHROR: सातवें दिन भी भूख हड़ताल, धरना-प्रदर्शन

न्यायिक कार्यों के बहिष्कार से आमजन की परेशानी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर वकीलों का धरना-प्रदर्शन और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन भी 5 वकील भूख हड़ताल पर बैठे। वकीलों ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की। तंवर ने बताया कि डीजे कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद प्रदेश का बजट पेश होने के बाद गुरुवार को आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। दूसरी ओर लगातार न्यायिक कार्यो के बहिष्कार से पक्षकारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नोटेरी, डीडराईटर, ऑथ कमिश्नर, स्टॉम्प वेंडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि भी डीजे कोर्ट खोले जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर है। उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं होने के चलते भी सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। शहर के आजाद चौक स्थित रामलीला मंच पर जारी धरने में एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी, विजय सैनी, घनश्याम स्वामी, विक्रम सिंह कसाना तथा मुकेश यादव भूख हडताल पर बैठे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रिछपाल चौधरी, सागरमल शर्मा, हजारीलाल यादव, मधुसूदन अग्रवाल, दयाराम गुर्जर, हरिशंकर चतुर्वेदी, जितेंद्र रावत, रामकिशन शर्मा, अमरसिंह पुनिया, भोजराज यादव समेत अनेक वकीलों ने कहा कि जिला न्यायालय कोटपूतली में ही खुलना चाहिए। कोटपूतली ही नहीं, बल्कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले की अधिकांश वर्ग हमारी इस मांग के समर्थन में है। धरने में संघ के उपाध्यक्ष रंजीत वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, रिछपाल चौधरी, राजकुमार मंडोवरा, मनोज कुमार खांडा, रामावतार, नाहर, विवेक त्यागी, बदलूराम चौधरी, सुशील यादव, अंकित स्वामी, ज्योति शर्मा, राजाराम रावत, रणजीत मीणा, रमेश वर्मा, सुरेश गुर्जर, विमल गोयल, हरचंद दहमीवाल, जयप्रकाश शर्मा, हजारीलाल आर्य, दिनेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, सतीश हाडिया, उमेश बडग़ुर्जर, जितेंद्र शर्मा, बहादुर मीणा, कुलदीप शर्मा, अनूप शर्मा व चेतराम रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *