कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मेघवाल विकास समिति की बैठक यहां के नगर परिषद पार्क में जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुबेसिंह मोरोडिय़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास कार्यों और सामाजिक सुधारों पर कई अहम निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष ने सांसद कोटे से मिलने वाली 10 लाख की राशि को शीघ्र स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी ली। साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा घोषित राशि के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल होली के बाद मंत्री से मिलेगा। इस दौरान निर्माणाधीन महिला छात्रावास में वेंटिलेशन के लिए फाइबर शीट लगाने और रविदास भवन निर्माण के लिए भूमि चयन पर चर्चा हुई। साथ ही अंबेडकर जयंती संयुक्त रुप से मनाने और 23 मार्च को आयोजन की तैयारी बैठक का निर्णय लिया गया। समाज में प्रचलित दहेज और अन्य कुरीतियों को खत्म करने के लिए विशेष सभा बुलाने और एक समिति गठित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में जगनराम आर्य, डा.डीआर रैवाला, रतिराम जिलोवा, फूलचंद गिरदावर, कैलाश चंद, बदलूराम आर्य, जवाहरलाल वर्मा, रामसिंह मैनेजर, महेंद्र रैवाला, हरिपाल गिरदावर व नरेश आर्य मौजूद रहे।
2025-03-09