कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास यादव की माता बिशना देवी का निधन हो गया। वे करीब 90 साल की थी। उनके निधन से परिवार व समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं, जिसमें तीन पुत्र व पुत्रवधुएं, पौत्र-पौत्रवधुएं और पड़पोते शामिल हैं। यादव ने बताया कि शोकसभा 19 मार्च तक उनके निवास स्थान ग्राम गुढ़ा, तुलसीपुरा में आयोजित होगी, जहां परिजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।
2025-03-09
26ps7c
ta5mvl
hjj4x1
4bjywb