कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ली राजस्व अधिकारियों की मीटिंग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा है कि जिले के सभी राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के मामलों का निहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक काम करने की सीख भी दी है। कलेक्टर ने आगामी रीट परीक्षा पर कहा कि सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा करें और राजकीय कार्यालयों के लंबित भूमि आवंटन तथा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुले बोरवैल, कुंए और बावड़ी को बंद कराने के निर्देश भी दिए, साथ ही वर्तमान में जारी फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में अधिकाधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने की बात कही। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा की। इस दौरान कोटपूतली एसडीएम बृजेश कुमार, नीमराना एसडीएम महेंद्र सिंह, विराटनगर एसडीएम अमिता मान, बानसूर एसडीएम अनुराग हरित, बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा एवं पावटा एसडीएम कपिल कुमार सहित संबंधित तहसीलदार उपस्थित रहे।