KOTPUTLI-BEHROR: जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन व जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन

KOTPUTLI-BEHROR: जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन व जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन

बाजरे का केक काटकर वोकल फोर लोकल के नारे को बुलंद करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर दिया बल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने आज कोटपूतली में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभागों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया। चौधरी ने सर्वप्रथम पंच गौरव स्टॉल का अवलोकन करते हुए जिले के पांच गौरव के बारे में जानकारी प्राप्त कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंच गौरव पर विशेष रूप से ध्यान देने एवं उसके समुचित विकास को सुनिश्चित करने हेतु इन 5 तत्वों को जिले के पंच गौरव के रूप में मान्यता देते हुए नवीन कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके उपरांत पांच गौरव प्रतियोगिता के तहत एक सांकेतिक कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर उनकी हौसला आफजाई की गई। इस दौरान विजय सिंह चौधरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उन्होंने स्वयं के स्वास्थ्य की जांच कराते हुए रक्तचाप का परीक्षण भी करवाया इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अवलोकन के दौरान राज्य सरकार के 1 वर्ष की वर्षगांठ पर बनाए गए बाजरे के केक को काटकर लोकल फोर वोकल नारे को बुलंद करते हुए सभी नागरिकों से महिला समूह तथा राजीविका निर्मित स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने के लिए आवाहन किया। इससे पूर्व राजस्व राज्य मंत्री ने रन फोर विकसित राजस्थान कायक्र्रम को हरी झंडी दिखाकर कायक्रम की शुरुआत की एवं स्वयं दौड़ में शामिल हुए। दौड़ का राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय से अग्रसेन सर्किल होते हुए एलबीएस कॉलेज में जाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान उन्होंने तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 238 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सोपा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव आईएएस वासुदेव मालावत आयुक्त देवस्थान विभाग, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, विधायक हंसराज पटेल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *