कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के शुक्लावास की नदी व पवाना अहीर की खातेदारी भूमि पर एनजीटी के आदेश से मौका व रिकार्ड को यथा स्थिति बनाए रखने के बावजूद मशीनों द्वारा अवैध रुप से बजरी का खनन किया जा रहा है। राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया है। यदि शीघ्र ही बजरी खनन को रोका नहीं गया तो एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रंगलाल आर्य, पूर्व सरपंच ओमकार यादव, जगदीश आर्य, ग्यारसी लाल आर्य व यादराम मौजूद थे।
2024-12-11
xgs22d
hlw2oo
2onewi
u2jryx
49zm23
d1plx3
d1plx3
bqftay
792g7k
jq0fr5