KOTPUTLI-BEHROR: दिव्यांग महिपाल को कलक्टर ने दिलाया पेंशन लाभ

KOTPUTLI-BEHROR: दिव्यांग महिपाल को कलक्टर ने दिलाया पेंशन लाभ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला प्रशासन की संवेदनशीलता का उदाहरण उस समय देखने को मिला जब दिव्यांग महिपाल की वर्षों पुरानी समस्या का जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने तुरंत समाधान किया। फिंगरप्रिंट न आने की वजह से महिपाल को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। ग्राम कायसा नीमराना निवासी महिपाल लंबे समय से ई-मित्र केंद्रों के चक्कर लगा रहे थे। जब उन्होंने जिला कलक्टर से संपर्क किया तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। विकास अधिकारी नरेन्द्र शर्मा और सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल ने तुरंत ई-केवाईसी प्रक्रिया करवा कर आवेदन स्वीकृत कराया और पेंशन स्वीकृति आदेश भी तुरंत जारी हुआ। महिपाल ने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *