KOTPUTLI-BEHROR: 75 प्रतिशत अपराधों का कारण नशाखोरी: डीएसपी

KOTPUTLI-BEHROR: 75 प्रतिशत अपराधों का कारण नशाखोरी: डीएसपी

एलबीएस कॉलेज में नशामुक्ति पर कार्यशाला आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित हुई। कार्यक्रम के डीएसपी राजेन्द्र बुरडक ने नशे से दूर रहने की रणनीति पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा नशाखोरी से संबंधित कानूनी पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत करवाया। डीएसपी बुरडक ने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत अपराधों का कारण नशाखोरी है। इसलिए युवा पीढ़ी खुद यह प्रण करें कि हम खुद नशे से दूर रहेंगे एवं कम से कम दो लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में थानाधिकारी राजेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। संयोजक प्रो.एचआर धनेटिया ने कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य प्रो.आरके सिंह ने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में डा.नीलम बुनकर, प्रो.मधु नागर, स्वयंसेविका भारती यादव व करीना गुर्जर ने भी विचार रखे। संचालन प्रो.संदीप कुमार आर्य ने किया। स्वयंसेविका काजल गुप्ता ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *