जयपुर की टिकट कटाकर वापस मांगने लगे रुपए
परिचालक ने मना किया तो फोड़ दिए बस के शीशे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शराब के नशे में धुत्त पति-पत्नी ने एक रोड़वेज बस में जमकर उत्पात मचाया। समझाईस पर भी वे नहीं माने तो पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ के चूंदड़ी गांव के रहने वाला विष्णु और उसकी पत्नी अंजलि जयपुर जाने के लिए चंडीगढ़ परिवहन की बस में बावल से सवार हो गए। बताया जाता है कि उन्होंने जयपुर की टिकट कटा ली थी। कोटपूतली पहुंचते ही उन्होंने बस को रुकवा लिया और काटे गए टिकट के रुपए वापस मांगने लगे। परिचालक ने टिकट वापस नहीं होने का प्रावधान बताते हुए अपनी मजबूरियां गिनाई, लेकिन नशे में धुत्त पति-पत्नी के कोई असर नहीं हुआ और परिचालक से झगड़े पर उतारु हो गए। आखिरकार, दोनों आक्रोशित मुद्रा में पत्थरों से बस के शीशे फोडऩे लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी समझाईस का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि पति-पत्नी नशे में पाए गए हैं। फिलहाल, दोनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।