बचाव के लिए लोग पहुंचे तो बाइक छोड़ भागे आरोपी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के रामभवन के पीछे मौजूद एक ई-मित्र की दुकान पर कुछ लोगों द्वारा दुकानदार से मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में शहर के बड़ाबास मौहल्ला निवासी भूपेन्द्र सैनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठकर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई खेमचंद तथा रामसिंहपुरा गांव के मोनू समेत आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे और दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए उससे मारपीट की। घटना को देख आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसी दौरान आरोपी गल्ले से 3 हजार रुपए निकालकर तथा मौके पर एक मोटरसाईकिल छोडक़र फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है। मामले में थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला सामने आया है। परिवादी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है।
g85ysg
nd8j94
32mdeo
cftzdq
19tcry
t9oohm
fcom7y