KOTPUTLI-BEHROR: कर्तव्य बोध अभियान: कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: कर्तव्य बोध अभियान: कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मोनिका, नीलम, मानवी व सिद्धि ने बाजी मारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तेल विपणन कंपनियों द्वारा शुरु किए गए बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान के तहत ‘हमारी रसोई-हमारी जिम्मेदारी’ की थीम पर आधारित कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को शहर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के कम्यूनिटी हॉल में किया गया। कोटपूतली इंडेन गैस एजेंसी के संचालक हिमांशु भूरानी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य एलपीजी हैंडलिंग और कुकिंग में सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा पाककला का जश्न मनाना था। इस दौरान आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें 20 प्रतिभागियों ने अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करते हुए सुरक्षित एलपीजी हैंडलिंग प्रथाओं का पालन किया। सैफ भंडारी समेत जजों के पैनल ने प्रतिभागियों को एलपीजी सुरक्षा, व्यंजन की गुणवत्ता, प्रस्तुति और सफाई जैसे मानदंडों पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में मोनिका गुप्ता प्रथम, नीलम गुप्ता द्वितीय एवं मानवी बंसल व सिद्धि अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के चलते प्रतिभागियों से लेकर दर्शकों पर जिम्मेदारीपूर्वक एलपीजी उपयोग के महत्व का स्थाई प्रभाव पड़ा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीना सोनी रही। आयोजकों में इंडियन ऑयल से नरेंद्र बुलडक, कोटपूतली इण्डैन गैस के संचालक हिमांशु भूरानी, बहरोड़ इण्डैन गैस से मधुर गोयल ने सभी प्रतिभागियों, जजों एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया। हिमांशु भूरानी ने बताया कि अभियान के तहत प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा घर-घर निरीक्षण के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचने का टारगेट निर्धारित किया गया है। यह निरीक्षण ग्राहकों के लिए एलपीजी इंस्टॉलेशन में किसी भी सुरक्षा खामी के लिए मुफ्त में किया जा रहा है।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *