KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ की आम जनता तथा मतदाताओं में दिख रहा सी-विजील एप को डाउनलोड करने का उत्साह, 27 हजार मतदाताओं तथा कार्मिकों ने डाउनलोड किया एप

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ की आम जनता तथा मतदाताओं में दिख रहा सी-विजील एप को डाउनलोड करने का उत्साह, 27 हजार मतदाताओं तथा कार्मिकों ने डाउनलोड किया एप

एप में दर्ज शिकायत का महज एक सौ मिनट में होगी प्रभावी कार्यवाही

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

कोटपूतली-बहरोड की आम जनता तथा मतदाताओं ने सी-विजील एप को डाउनलोड करने में भारी उत्साह दिखाया है। जिले में अब तक 26 हजार 979 मतदाताओं तथा कार्मिकों ने एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के उल्लघन की कोई भी शिकायत सी विजिल एप पर दर्ज की जा सकती है। जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए आमजन सी विजिल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान महज 100 मिनट में हो जाता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लघन को रोकने में यह एप अहम भूमिका निभा रहा है। देश के कई राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने इस एप के जरिए प्रभावी कार्यवाही की है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अब इस एप के जरिए फास्ट ट्रेक शिकायत प्राप्ति और समाधान प्रणाली से प्राप्त शिकायतो पर तय समय सीमा में कार्यवाही संभव होगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सी विजिल एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर ही कार्य करेगी, जहां निर्वाचन चल रहे है आमजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण देते हुए एक फोटो खींचे या 2 मिनट का एक वीडियो बनाएं। शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्लेख करे। शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना संबंधित जिला नियन्त्रण कक्ष तक पहुंच जाती है, जिसके फलस्वरूप उड़नदस्ते को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

एप की कार्यप्रणाली

सी विजिल किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है। जिसका 100 मिनट की समय सीमा में संबंधित अधिकारी समस्या का निस्तारण करेंगे। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखे जाने का भी विकल्प है।

Share :

8 Comments

  1. Ngoài ra, hàng ngày nhà cái còn có rất nhiều chương trình khuyến mãi hấp dẫn, bất ngờ. Vì vậy, đừng chần chờ gì nữa, đăng ký slot365 com tặng 90k ngay hôm nay và để không bỏ lỡ cơ hội nhận được nhiều phần quà giá trị.

  2. Một trò rất được yêu thích tại tai xn88 là bắn cá đổi thưởng. Với đồ họa đẹp mắt và lối chơi đơn giản, có thể thư giãn kiếm tiền thưởng thông qua việc săn các loài cá trong game. Nền tảng đã cung cấp nhiều phiên bản bắn cá khác nhau, mỗi phiên bản đều có mức thưởng thử thách riêng, đảm bảo sự phong phú không nhàm chán.

  3. Thông qua hệ thống tường lửa WAF 5 lớp và công nghệ mã xác thực 2AF, 66b login ẩn danh tuyệt đối mọi tài khoản người chơi đồng thời, mã hóa toàn bộ hoạt động khi hội viên truy cập, sử dụng dịch vụ, sản phẩm. Vì thế, bạn hoàn toàn có thể yên tâm khi cá cược tại đây.

  4. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  5. I precisely wanted to thank you very much once again. I am not sure the things that I would have tried in the absence of the type of tips and hints revealed by you concerning such topic. It was actually the horrifying circumstance for me personally, however , spending time with your expert fashion you solved that forced me to cry with fulfillment. I’m happy for the advice and hope you are aware of a great job that you are putting in instructing other individuals through the use of your website. I am sure you have never encountered all of us.

  6. Rattling informative and wonderful structure of subject matter, now that’s user friendly (:.

  7. Its like you learn my mind! You appear to know so much approximately this, like you wrote the guide in it or something. I think that you simply could do with some percent to drive the message home a little bit, but other than that, that is fantastic blog. A fantastic read. I will definitely be back.

  8. Hello this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding skills so I wanted to get guidance from someone with experience. Any help would be enormously appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *