KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ की आम जनता तथा मतदाताओं में दिख रहा सी-विजील एप को डाउनलोड करने का उत्साह, 27 हजार मतदाताओं तथा कार्मिकों ने डाउनलोड किया एप

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ की आम जनता तथा मतदाताओं में दिख रहा सी-विजील एप को डाउनलोड करने का उत्साह, 27 हजार मतदाताओं तथा कार्मिकों ने डाउनलोड किया एप

एप में दर्ज शिकायत का महज एक सौ मिनट में होगी प्रभावी कार्यवाही

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

कोटपूतली-बहरोड की आम जनता तथा मतदाताओं ने सी-विजील एप को डाउनलोड करने में भारी उत्साह दिखाया है। जिले में अब तक 26 हजार 979 मतदाताओं तथा कार्मिकों ने एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के उल्लघन की कोई भी शिकायत सी विजिल एप पर दर्ज की जा सकती है। जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए आमजन सी विजिल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान महज 100 मिनट में हो जाता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लघन को रोकने में यह एप अहम भूमिका निभा रहा है। देश के कई राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने इस एप के जरिए प्रभावी कार्यवाही की है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अब इस एप के जरिए फास्ट ट्रेक शिकायत प्राप्ति और समाधान प्रणाली से प्राप्त शिकायतो पर तय समय सीमा में कार्यवाही संभव होगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सी विजिल एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर ही कार्य करेगी, जहां निर्वाचन चल रहे है आमजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण देते हुए एक फोटो खींचे या 2 मिनट का एक वीडियो बनाएं। शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्लेख करे। शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना संबंधित जिला नियन्त्रण कक्ष तक पहुंच जाती है, जिसके फलस्वरूप उड़नदस्ते को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

एप की कार्यप्रणाली

सी विजिल किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है। जिसका 100 मिनट की समय सीमा में संबंधित अधिकारी समस्या का निस्तारण करेंगे। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखे जाने का भी विकल्प है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *