हास्य रस से जुड़ी रचनाएं पेशकर खूब गुदगुदाया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अग्रवाल समाज समिति, कोटपूतली की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शहर के अग्रसेन तिराहे पर बीती रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हास्य, श्रृंगार के साथ वीर रस के काव्यपाठ पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। श्रोताओं ने हरेक रचनाओं पर दोनों हाथ उठाकर कवियों का उत्साहवर्धन किया। मनोहरपुर के कवि कमल मनोहर के सानिध्य में आए इटावा उत्तर प्रदेश के कवि राम भदावर ने लंबी पारी खेलते हुए पन्नाधाय की कविता पढ़ी तो समूचा पांडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा और जब ‘तुम्हारी औलाद ईसाई बनाई जा रही’ सुनाया तो भारत माता के जयकारे गूंजने लगे। आगरा की मीरा दीक्षित ने सरस्वती वंदना के साथ सम्मेलन की शुरुआत की। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि कमल मनोहर ने क्षेत्र सहित प्रदेश और देश-विदेश से जुड़ी विभिन्न रचनाओं की प्रस्तुति देते हुए खूब व्यंग कसे। उन्होंने अपने तात्कालिक राजनीतिक और देश-प्रदेश की परिस्थतियों पर व्यंग से तालियां बंटोरी। हास्य कवि दिनेश देशी और अर्जुन अल्हड़ ने हास्य रस से जुड़ी रचनाएं पेशकर खूब गुदगुदाया।
समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री रामचंद्र अग्रवाल, सांवरमल, दिनेश सिंघल, सुरेंद्र बालासिया, दिलीप मित्तल, दिनेश मित्तल, राजेश गुप्ता, गोविंद बीदानी, अनिल मंगल, कमल किशोर गुप्ता, असीम गुप्ता, नरेंद्र कुमार, शशि मित्तल, रामप्रकाश बंसल, घनश्याम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि ने अतिथियों और कवियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश गोयल, भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल, मैथिलीशरण बंसल, डा.अश्विनी गोयल, डा.वासुदेव गुप्ता, राजेश सवाईका, शिंभूदयाल गुप्ता, अमरनाथ बंसल, अनिल शरण बंसल, राजेश दीवान, नवरत्न शर्मा, जयराम गुर्जर, हरदान पायला, विकास जांगल, रघुवीर गोयल, पवन मोरीजावाला समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
c983c5
q12w75
7ycob5
jmgp9p
b12atf
zrf20f
upv9pk
upv9pk
7mqgit
gq9px4