KOTPUTLI-BEHROR: खाद-बीज के लिए किसानों को नहीं होगी परेशानी: हंसराज पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: खाद-बीज के लिए किसानों को नहीं होगी परेशानी: हंसराज पटेल

केवीएसएस में किया विधायक का सार्वजनिक अभिनंदन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति और कृषि विभाग की ओर से बुधवार को क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। यहां केवीएसएस में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि वे खुद किसान हैं और किसानों की समस्याओं से भलीभांति वाकिफ भी हैं। खाद-बीज सहित बिजली-पानी व अन्य समस्याओं के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वे किसानों की हर समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। विधायक ने विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी नसीहत दी कि वे आमजन की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों के साथ मैं खड़ा रहूंगा, लेकिन लापरवाह और गैर जिम्मेदारी अधिकारी-कर्मचारी यहां कोई जगह नहीं रहेगी। केवीएसएस के चेयरमैन हंसराज कसाना ने कहा कि अबकी बार किसानों को खाद-बीज की कोई किल्लत नहीं हुई। इसका श्रेय विधायक हंसराज पटेल को जाता है। उन्होंने कहा कि वे विधायक के सहयोग से किसानों की हर समस्याओं के निपटारे के लिए प्रतिबद्ध हैं। केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक ओपी यादव ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि समिति निरंतर किसानों के हित में काम कर रही है। कार्यक्रम में सरदारा राम यादव ने भी अपने विचार रखे। इससे पहले ओपी यादव सहित चेयरमैन हंसराज कसाना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सरदारमल यादव, उप निदेशक उद्यान प्रमोद कुमार, सुंदरपुरा जीएसएस के चेयरमैन पूरणमल, रामसिंहपुरा के भोमसिंह, चतुर्भुज के झाबरमल, जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार, लोन सुपरवाइजर रेवत सिंह तंवर, अजय कुमार पारीक, व्यवस्थापक राजेन्द्र छेपट, महेन्द्र कुमार फामड़ा, हेमराज भरगड़, महेन्द्र कुमार कसाना, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, प्रागपुरा के व्यवस्थापक कैलाश स्वामी, महेन्द्र गुर्जर द्वारिकपुरा, महेन्द्र प्रताप यादव, राजेश यादव, शीशराम सरपंच, कुलदीप सिंह, अशोक सिंह, विष्णु कुमार शर्मा, नरसी आर्य सहित अनेक लोगों ने विधायक पटेल साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *