पीडि़तों ने दर्ज कराया मुकदमा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
एक व्यक्ति ने दुबई भेजने के नाम पर करीब 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब वह न तो फोन उठा रहा है और अपने घर से भी गायब है। इस पर पीडि़त युवकों ने आरोपी के विरुद्ध कोटपूतली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, झुंझुनू के चिड़ावा थाना इलाके के बख्तावरपुरा निवासी आरोपी यूनिस खान पुत्र मेनूदीन खां ने कोटपूतली के सुंदरपुरा ग्राम निवासी राजेश मेघवाल, रविन्द्र सैन, बाठडा लाखा का नांगल, बानसूर निवासी अशोक कुमार मेघवाल तथा चौकड़ी खंडेला निवासी घनश्याम मेघवाल को झांसे में लिया और उन्हें दुबई भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए की राशि हड़प कर ली। पीडि़त युवकों ने बताया कि आरोपी ने उनका बीजा तक नहीं बनवाया। वह उन्हें दो-तीन बार फ्लाईट की फर्जी टिकट बनाकर भेजी और उन्हें कभी दिल्ली तो जयपुर भेजता रहा और एनवक्त पर कह देता था कि टिकट कैंसिल हो गई है। अब वह उनका फोन भी नहीं उठा रहा है। पीडि़त युवक जब आरोपी के घर पहुंचे तो वह गायब मिला। युवकों ने अब आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।