कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र में पशुओं में होने वाले खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरु कर दिया गया है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा.हरीश गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में अभियान के तहत गाय और भैंस का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव और घर-घर जाकर पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगे। कोटपूतली पशु चिकित्सा कार्यालय के अधीन क्षेत्रों में कुल 70 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले दो चरणों में टीकाकरण किया गया था। मुंहपका रोग एक जीवाणु जनित रोग है। यह सर्द मौसम में अधिक फैलता है। इसमें पशुओं में तेज बुखार व मुंह में घाव हो जाते हैं, पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अभियान के पहले दिन सोमवार को कुल 600 पशुओं में टीकाकरण किया गया।
2023-10-16