कलेक्टर ने कहा- मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरुरी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्वीप कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कोटपूतली-बहरोड़ स्वीप टीम ने आमजन को जागरुक करने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए सोमवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से चेतना रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ राजकीय बाउमावि से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें अपने मत का प्रयोग जरुर करना चाहिए। मतदान करते समय जाति, धर्म, वर्ग इत्यादि को इतर रखते हुए मतदान का प्रयोग करना चाहिए। इसके माध्यम से ही हम सशक्त तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। कलेक्टर ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आगाज करते हुए स्वयं के हस्ताक्षर किए तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नारों की गूंज ने दिया संदेश
रैली के दौरान छात्र तथा छात्राओं ने विभिन्न नारों से मतदान के लिए जागरूक किया। स्वीप टीम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग करें और दूसरों को भी अपने मत के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। मतदान का प्रयोग पूर्ण रुप से निर्भय होकर करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, तहसीलदार सौरभ सिंह, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, अतिरिक्त विकास अधिकारी रुपेंद्र कुमार, पप्पूराम यादव व हंसराज यादव समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।