कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पल्स हॉस्पिटल व शिवहोम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में केशवाना के एसजीआर वाल्टेड वेंचर्स प्रा.लि.में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पल्स हॉस्पिटल के निदेशक डा.महेंद्र पलसानिया के निर्देशन में हॉस्पिटल के फिजीशियन डा.अक्षय योगी, आर्थोपेडिक्स डा.सुनील चौधरी, आयुर्वेद आचार्य डा.गरिमा, फिजियोथैरेपिस्ट डा.नेहा यादव, मार्केटिंग मैनेजर अमित व अन्य लोगों ने अपनी सेवाएं दी। एसजीआर कंपनी की तरफ से जनरल मैनेजर एनएस चौहान, गिरवर सिंह, महेंद्र सियाग, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप सिंह, मेंटीनेस मैनेजर डा.दीपेंद्र पाल सिंह आदि ने आगन्तुकों का स्वागत किया। शिविर में कुल 197 लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। वहीं, 13 मरीजों को सुपर स्पेशलिटी इलाज के लिए पल्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जिनका शिवोहम चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
2024-01-09