होगा भंडारा और रामलीला आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के फूटा जोहड़ स्थित बालाजी मंदिर में 28 मई से 108 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होगा। आयोजक रतनदास महाराज ने बताया कि यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से होगी और प्रतिदिन रामलीला, रासलीला व प्रसादी वितरण किया जाएगा। समापन 5 जून को पूर्णाहुति और भव्य भंडारे के साथ होगा। आचार्य बलराम दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में रोजाना संतों के प्रवचन भी होंगे। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
rhena8
vsscha
626pqi
bedjhm
j5jp44
swhpie
lycthk