कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बुचारा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल पूरणचंद कसाना की अध्यक्षता में एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच जयराम मीणा थे। इस दौरान बाबूलाल यादव और अमीचंद यादव ने कमेटी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें क्षेत्र के छह विद्यालयों के कुल 30 सदस्य शामिल हुए। प्रिंसिपल पूरणचंद कसाना ने सदस्यों को विद्यालय के प्रबंधन और विद्यार्थियों के विकास के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए पारदर्शी और प्रभावी विद्यालय संचालन के लिए एसडीएमसी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुखवीर सिंह, सुभाष मीणा, सुरेंद्र बाकोलिया, कैलाश गुर्जर, राकेश जोशी, रामकुमार मीना, रमेश मीणा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-01-21