KOTPUTLI-BEHROR: बजरंग बली के जयकारों से गूंजे हनुमान मंदिर

KOTPUTLI-BEHROR: बजरंग बली के जयकारों से गूंजे हनुमान मंदिर

मंदिरों में गूंजी सुंदरकांड की चौपाईयां, हिरोड़ा में कुश्ती-दंगल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हनुमान जन्मोत्सव पर इलाके के विभिन्न हनुमान मंदिरों में शनिवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के तालाब वाले हनुमान मंदिर में पुजारी हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा विधि-विधान से पूजन किया गया। इस दौरान श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित और उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। देवेन्द्र शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा व लक्ष्य शर्मा आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में डा.मुकेश सैनी, सुनील कुमावत, मनोज सोनी, दीपक बंसल, मुकेश शर्मा, व्याख्याता सुमेश सैनी, कमलेश सैनी, नरसी सैनी, पार्षद मनोज गौड, सरपंच विक्रम रावत, प्राचार्य पूरणचंद कसाना, देवेन्द्र शर्मा, इन्द्राज सोनी, राजेश सैनी, बीएड कॉलेज के सचिव सत्यनारायण कौशिक, रामसिंह पायला, कर्मवीर कसाना, युवा नेता रजत जिंदल, मनोज भारद्वाज, हंसराज व राजपाल कसाना समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इधर, मोरीजावाला धर्मशाला में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा के निर्देशन व पं.श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में 36वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सांयकाल संकट मोचन की अर्क पुष्पों से सहस्त्र अर्चना एवं सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान का पुष्पों से श्रृंगार के उपरान्त आरती तथा इसके बाद पंगत-प्रसादी का आयोजन किया गया। दूसरी ओर ढ़ाढ़ा सुदरपुरा के नाड़ा वाले बालाजी मंदिर परिसर में महंत बिहारीदास महाराज के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम हुए। युवा उद्यमी संजय मित्तल ने बताया कि गायक कलाकार सुनील कुमावत द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। बालाजी के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ाबास मौहल्ला स्थित श्री अखाड़ा वाले संकट मोचन हनुमान जी महाराज का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष सजावट की गई। हनुमान जी महाराज की फूल-बंगले की झांकी सजाकर पंडितों द्वारा रामायण पाठ का वाचन किया गया। मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक पंडित रामनिवास शर्मा, कमल प्रसाद शर्मा, एडवोकेट केके शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, पार्षद रामकरण सूद, दाताराम पायला, आदित्य शर्मा व दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इधर, डूंगावाला हनुमान मंदिर परिसर में भी मेले का आयोजन हुआ। हनुमान जी का आकर्षक श्रंगार कर पंडित मातादीन पुजारी ने विधिवत पूजन किया। हिरोड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मेला भरा और कुश्ती-दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबूलाल पुजारी के सानिध्य में मंदिर परिसर में विशेष रोशनी और सजावट की गई। आशीष शर्मा ने बताया कि यह आयोजन श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद के जेएमडी प्रमोद शर्मा पटना, हर्ष शर्मा व सरपंच विष्णु कुमार शर्मा के सौजन्य से हुआ। कुश्ती-दंगल में दिल्ली, महेन्द्रगढ़, नारनौल, झुंझुनू, बहरोड़, बानसूर, नीमकाथाना, नांगल चौधरी सहित विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने जोर आजमाईस की। दंगल में 251, 501, 1100, 2100, 3100 व 5100 रुपए तक की कुश्तियां कराई गई। कामड़े की अंतिम अंकित जमालपुर पहलवान ने जीती। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक हनुमान मंदिरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम हुए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *