यादव महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले पूर्व गृह राज्यमंत्री
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यादव महासभा, कोटपूतली की ओर से सोमवार को यहां श्री कृष्ण छात्रावास परिसर में प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सम्मानित व पुरस्कृत होना बड़े गौरव की बात होती है। यह मुकाम लगन, कड़ी मेहनत, जिद व जुनून से मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में धन की कोई कमी नहीं है। समाज के सहयोग से ही पढ़ाकू बच्चों के लिए ही करोड़ों की लागत से दो बड़े छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन इसका परिणाम भी मिलना चाहिए। उन्होंने युवाओं को ऊंचे पदों पर आसीन होने के लिए तपस्या करने की बात कही। इस मौके पर यादव और अन्य अतिथियों ने जहां आठ दर्जन से अधिक प्रतिभाओं और भामाशाहों को सम्मानित किया तो वहीं छात्रावास में लाईब्रेरी का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस लाइब्रेरी को पूर्व मंत्री यादव ने अपने पिता समाजसेवी स्व.रामजीलाल बोहरा की याद में बनवाया है। यादव ने पिछली जन्माष्टमी पर ही इसकी घोषणा की थी। लाइब्रेरी में एसी, पंखे, इन्वर्टर सहित फर्नीचर व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे महासभा के अध्यक्ष रामावतार यादव देवता ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया और समाज के उत्थान के लिए सामूहिक सहयोग पर जोर दिया। समारोह को पूर्व अध्यक्ष गिरधारीलाल यादव, रामनिवास गिरदावर, रामचंद्र वकील, डिप्टी रामनिवास, प्रो.रणजीत सिंह, कांग्रेस नेता रामनिवास यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह, प्रो.सुरेशचंद, प्रो.बबीता यादव, जगमाल यादव, रामजीलाल, डा.एसएम यादव, डा.रामवीर, डा.मनोज यादव, एक्सईएन उधमसिंह, डा.विजय सिंह, कोषाध्यक्ष लालाराम यादव सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन एडवोकेट सुभाष यादव ने किया। इस दौरान विक्रम सिंह लीडर, सरपंच जगदीश यादव, ओपी यादव, डा.नवीन कुमार यादव, दाताराम यादव, मोहरसिंह, जितेन्द्र यादव, शीशराम यादव, अमरसिंह, रामवीर यादव, रिछपाल व घीसाराम समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
Share :