KOTPUTLI-BEHROR: क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी चोरी? लाखों की नकदी के साथ 10 किलो घी भी चुराया

KOTPUTLI-BEHROR: क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी चोरी? लाखों की नकदी के साथ 10 किलो घी भी चुराया

कोटपूतली के गोपालपुरा गांव में हुई वारदात

अंदर सो रहे परिवार के कमरे को बाहर से कर दिया था बंद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोपालपुरा गांव में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात चोर लाखों रुपए की नकदी और आभूषणों के साथ-साथ लगभग 10 किलो देशी घी भी चुरा ले गए। परिवार के लोग जिस कमरे में सो रहे थे, बदमाशों ने उसे बाहर से बंद कर लिया था। मंगलवार को सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा की ढ़ाणी बालकान निवासी कृष्ण कुमार पुत्र फूलाराम गुर्जर अपने निर्माणाधीन मकान पर सो रहा था, जबकि पुराने मकान के एक कमरे में उसके भाई हेतराम का परिवार सो रहा था। जन्माष्टमी मनाने के बाद परिवार के लोग रात्रि करीब डेढ़ बजे सो गए और लगभग 3 बजे हेतराम की पत्नी को अचानक बारिश होने का अंदेशा हुआ तो वह बाहर आने के लिए कमरे का गेट खोलने लगी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद मिला। इस पर उसने अपने जेठ कृष्ण को बुलाकर गेट खुलवाया और चोरी का अंदेशा होने पर अंदर देखा तो परिवार के होश उड़ गए। मकान के अंदर मौजूद कमरे और संदूक व आलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। सारा सामान बिखरा हुआ था। पीडि़त कृष्ण कुमार के अनुसार, चोर अंदर वाले कमरे की कुंडी तोडक़र घुसे और संदूकों का ताला व आलमारियों को तोडक़र 2 लाख 30 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी चांदी की कड़ी, एक जोड़ी चांदी का कड़ा, 2 चांदी की अंगूठी, करीब 400 ग्राम चांदी के अन्य आभूषण चुरा ले गए। चोरी हुई नकदी को उसने निर्माणाधीन नए मकान की छत डलवाने के लिए रख रखा था।

दही फेंककर उसी डोली में घी ले गए

चोरों ने मकान के सभी कमरों को खंगाला। इसी दौरान उन्हें एक बाल्टी में देसी घी रखा हुआ मिल गया। चोरों ने एक डोली में जमाई गई दही को मौके पर फेंक दिया और उसी में देसी घी भरकर चुरा ले गए। अनुमान है कि चोरों की संख्या 2 या फिर उससे अधिक हो सकती है। तडक़े करीब 3 बजे ही चोरी का पता चलते ही कृष्ण ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *