मंदिर की भूमि पर अवैध रास्ता निकालने का मामला
तहसीलदार के आश्वासन पर किया धरना स्थगित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शुक्लावास गांव की नदी से सटकर मौजूद मंदिर माफी की जमीन पर क्रेशर चलाने की नियत से बनाए गए अवैध रास्ते को बंद कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन कर तहसीलदार रामधन गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। राधेश्याम समेत राजेंद्र चौधरी, नंदाराम यादव, सतवीर यादव तथा नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध रास्ते को लेकर पिछले 30 दिसंबर को भी तहसीलदार को लिखित शिकायत की गइ थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम बृजेश चौधरी ने मौके पर ही तहसीलदार को बुलवाया और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि इस समय कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं, जैसे ही हड़ताल खत्म होगी, मंदिर भूमि से रास्ता हटवा दिया जाएगा।
इन मामलों में भी शिकायत
राधेश्याम ने आरोप लगाया कि जिस जमीन में ये क्रेशर लगाया जा रहा है। उसका कन्वर्जन गलत तरीके से किया गया है। इस पर एसडीएम ने कहा कि आप अपील में आएं। यदि कन्वर्जन गलत हुआ है तो खारिज होगा। वहीं, जोधपुरा संघर्ष समिति के सचिव कैलाश यादव ने कहा कि कांसली तथा ढ़ांणी डालुका वाली से शुक्लावास तक ग्रामीण सडक़ पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे सडक़ जर्जर हो रही है तो वहीं हादसों तथा खेत-खलिहान में नुकसान की संभावना बन गई है। इस दौरान जगदीश आर्य, रमेश यादव, सुभाष जांगिड़, संदीप आर्य, ग्यारसीलाल आर्य, यादराम आर्य, रामसिंह यादव तथा पप्पू यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share :