कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के जोधपुरा गांव में जोधपुरा संघर्ष समिति के धरने को 2 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को धरनास्थल पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब विभिन्न राज्यों से विचारशील व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने आबादी से 82 मीटर की दूरी पर संचालित क्रेशर से होने वाले प्रदूषण के विरुद्ध की जा रही मांग को जायज बताया और इन समस्याओं को विश्व पटल पर उठाने का आश्वासन दिया। सभा में सुभाष सैनी कुरुक्षेत्र, कैलाश मीणा नीमकाथाना, अशोक सिकरॉय ग्वालियर, नंदाराम मेहरिया नागौर, सीताराम लाबा गुजरात, विकास बदनिया चुरु, शिव चौहान हिमाचल प्रदेश, संदीप कुमार उत्तराखंड, रेणुका गांधी मध्य प्रदेश, सत्यम मुकुंद गुजरात, कुलदीप शर्मा राजसमंद, बलजीत सिंह पंजाब, सम शिखर आंध्र प्रदेश, मुकुल चंद दिल्ली, राज सिंह असम, मयूर शाह हैदराबाद, जितेश मिश्रा इलाहाबाद, राहुल परमार मध्य प्रदेश, प्लीजा गोवा, सीताराम उत्तर प्रदेश शामिल हुए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, उपाध्यक्ष सतपाल यादव, सचिव प्रभुदयाल वर्मा, हरभगत, दिनेश यादव, रामनिवास योगी, भूप सिंह धानका, सांवरमल शर्मा, रामौतार सुरेलिया व रामू यादव सहित अनेक लोगों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने के संकल्प को दोहराया।
2024-12-07