निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान हमारा मकसद: एसपी रंजीता शर्मा
पुलिस अधिकारियों ने मोबाइलों में इंस्टॉल करवाए सी-विजिल एप
प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अमूमन हर चुनाव में प्रशासन और निर्वाचन विभाग ही स्वीप सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति आमजन को जागरुक करने के प्रयास करता आया है, लेकिन अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में हर वर्ग की भागीदारी हो और न केवल निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हो, बल्कि आचार संहिता की भी शत-प्रतिशत पालना हो, इसके लिए कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने अनूठी पहल कर अन्य जिलों के लिए भी मिसाल कायम की है। चुनाव घोषित होने के बावजूद क्षेत्र में निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप सहित अन्य जागरुकता गतिविधियां अभी तक शून्य है, लेकिन इस दिशा में पुलिस महकमा सबसे आगे रहा है। एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में यहां के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रावास परिसर में खुली पुलिस लाइन में शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों सहित सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र व अन्य वर्ग के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के एक दर्जन से अधिक थानों के अधिकारी व जवानों ने भी शिरकत की। इस दौरान एसपी रंजीता शर्मा ने कहा कि एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए आमजन का मतदान के प्रति जागरुक होना बेहद जरुरी है। पुलिस अपने स्तर पर हर तरह का प्रयास कर रही कि चुनाव में हर वर्ग की शत-प्रतिशत भागीदारी हो। निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराना हमारा मकसद है। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता की पालना के लिए जिले भर की पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रही है। एसपी शर्मा ने सभी युवाओं व अन्य लोगों के मोबाइलों में सी-विजिल एप इंस्टॉल करवाए और कहा कि निर्वाचन आयोग ने यह शानदार व्यवस्था की है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की शिकायत तुरंत भेज सकता है और 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
सही जवाब देने वालों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में एएसपी दिनेश यादव, डीएसपी मदनलाल जैफ व बहरोड़ डीएसपी तेज कुमार पाठक ने युवाओं से चुनाव से संबंधित विभिन्न तरह के सवाल पूछे। उन्होंने सी-विजिल एप, मतदान की तारीख, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के नाम से लेकर चुनाव आचार संहिता के बारे में तरह-तरह के सवाल किए और सही जवाब देने वाले युवाओं को मौके पर ही एसपी के हाथों के पुरस्कृत किया गया।
रैली में दिखा अनुशासन तो हुई पुष्प वर्षा
कार्यक्रम में हर वर्ग लोगों द्वारा मतदान करने सहित चुनाव आचार संहिता की पालना और सी-विजिल एप के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य विशाल रैली निकाली गई। पुलिस लाइन से रवाना हुई रैली को एसपी रंजीता शर्मा ने रवाना किया। रैली में शामिल सभी युवक-युवतियां सहित अन्य लोग बेहद अनुशासन में दिखे। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। रैली में शामिल लोगों की हौंसला अफजाई के लिए स्वयं एसपी रंजीता शर्मा से लेकर एएसपी दिनेश यादव व डीएसपी मदनलाल जैफ एवं तेज कुमार पाठक भी पैदल चले। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रैली वापस पुलिस लाइन पहुंची, जहां पुलिस महकमे की ओर से सभी को अल्पाहार कराया गया। एएसपी दिनेश यादव ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए आगे भी निरंतर इसी प्रकार पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा पनियाला, थाना प्रभारी राजेश यादव सरुंड सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
Share :