पुलिस ने दमकल की मदद से बुझाई आग
कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज़
दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। भनक लगते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत बस को साइड में रोककर सवारियों को नीचे उतारा गया। देखते ही देखते आगे की लपटों ने बस को चारों ओर से अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे स्थित मोलाहेड़ा गांव के निकट हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, सवारियों से भारी स्लीपर बस दिल्ली से अजमेर जा रही थी। शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे मोलाहेड़ा गांव के पास पहुंचते ही अचानक बस से धुआं उठने लगा। हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में इसकी सूचना बस चालक को दी। घटना के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में रोका और सभी सवारियों को उठाकर नीचे उतारा, किंतु अनेक यात्रियों का सामान बस में ही रह गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस के चारों ओर से आग की तेज लपटें उठने लगी।
अनेक यात्रियों का सामान भी राख
इत्तला मिलते ही पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया, किंतु तब तक बस और उसमें मौजूद अनेक यात्रियों का सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना के दौरान काफी देर तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने बस को साइड में करवाकर हाईवे पर आवागमन सुचारू करवाया और दूसरी बस बुलवाकर सवारियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।